ISCPress

“मूर्खों के सरदार” को देश की प्रगति न देखने की बीमारी है: पीएम मोदी

“मूर्खों के सरदार” को देश की प्रगति न देखने की बीमारी है: पीएम मोदी

कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि बीजेपी राहुल की छवि को ख़राब करने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च करती है। अब पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर मध्य प्रदेश में ताज़ा टिप्पणी की है और राहुल की छवि पर फिर से हमला किया है। वह भी तब जब राहुल गांधी की छवि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से एक मज़बूत और गंभीर नेता के तौर पर उभरी है!

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस को कभी विश्वास नहीं हुआ कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, तीन तलाक के खिलाफ कानून और राम मंदिर का निर्माण कभी वास्तविकता होगा, लेकिन हमने ये सभी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता से किये गये सभी वादे पूरे किये जायेंगे और यह मेरी गारंटी है।

पीएण मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के लोगों के पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं। इनको अपने देश की उपलब्धि न देखने की बीमारी है। आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को ‘मूर्खों का सरदार’ कहा है। पहले भी वह राहुल पर विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उनकी पार्टी और अन्य नेता तो उन्हें लगातार ‘पप्पू’ कहकर तंज कसते रहे हैं।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पहली बार इस तरह का हमला नहीं किया है। वह कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं जिसके लिए वह विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं। पीएम मोदी ने एक बार राहुल के लिए हाइब्रीड बछड़ा शब्द इस्तेमाल किया था। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कह दिया था, ‘सोनिया गांधी जर्सी गाय हैं, राहुल हाइब्रीड बछड़ा हैं’।

वैसे, पीएम मोदी राहुल गांधी पर इस तरह के तंज कसते रहे हैं। हाल ही में सितंबर महीने में एक जनसभा में पीएम ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा था कि कांग्रेस नेता चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। दिसंबर 2018 को जयपुर की रैली में उन्होंने अपने भाषण में सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा था, ‘ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी, जिसके खाते में रुपया जाता था…।’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को फिर कभी भी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ नहीं लगाने देंगे। आपको याद रखना है कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है। देश तीन दिसंबर को दूसरी बार दिवाली मनाएगा, जब विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने एमपी के बैतूल में कहा, ‘‘जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं।

Exit mobile version