ISCPress

पीयूष गोयल की शिकायत पर संजय सिंह मानसून सत्र तक राजयसभा से निलंबित

पीयूष गोयल की शिकायत पर संजय सिंह मानसून सत्र तक राजयसभा से निलंबित

मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा पर विपक्ष लगातार सदन में चर्चा और पीएम मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। साथ ही विपक्ष सदन में इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसी के चलते सदन के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा जारी है।

मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए संसद में हो रहे हंगामे के बीच आज आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सरकार द्वारा पेश एक प्रस्ताव पर संजय सिंह को निलंबित करने की घोषणा की। मणिपुर में हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच संसद में गतिरोध बना हुआ है। विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं तो सत्ताधारी बीजेपी के सांसद राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं।

सदन की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जाता है। राज्यसभा सभापति ने ये कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की. सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कारवाई बाधित की जा रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी.’ संजय सिंह को निलंबित करने के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता राज्यसभा के सभापति से मिल रहे हैं। राज्यसभा सभापति ने एक बजे सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है।

संजय सिंह का यह निलंबन ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने हैं।

राज्यसभा में दोपहर 12 बजे सदन दोबारा शुरू होने पर जैसे ही विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाए, संजय सिंह सभापति के आसन के क़रीब आ गए, इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका ‘नाम’ पूछा। उन्होंने कहा, ‘मैं संजय सिंह का नाम लेता हूं।’ राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल उठे और उन्होंने कहा कि वह सिंह को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव लाना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘इस तरह का व्यवहार वेल में आना और सदन को परेशान करना पूरी तरह से सदन की नैतिकता और नियमों के खिलाफ है।’

उन्होंने सभापति से संजय सिंह के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का भी आग्रह किया। सभापति ने गोयल से प्रस्ताव पेश करने को कहा। गोयल ने कहा, ‘मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि अध्यक्ष द्वारा संजय सिंह को सत्र की शेष अवधि के लिए… इस मौजूदा सत्र के आखिरी दिन तक निलंबित कर दिया जाए।’

महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं बीजेपी भी लगातार राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला उठा रही है। बीजेपी का कहना है वो सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है मगर इसके साथ ही राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा होनी चाहिए।

Exit mobile version