Site icon ISCPress

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव

अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने महाराष्ट्र में BMC चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ नहीं लड़ेंगे। बीएमसी का चुनाव सपा अकेले अपने दम पर लड़ेगी।

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। सपा का ये ऐलान महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के लिए एक तरह से झटका है. क्योंकि एमवीए के दल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी उसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं जिसमें सपा भी शामिल है, लेकिन सपा ने अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है।

अबू आजमी ने कहा कि हमारी विचारधार है कि इस देश में हिंदू-मुस्लिम भाई की तरह रहें। हम सांप्रदायिकता को खत्म करें। मस्जिद में अजान हो, मंदिर में पूजा हो और सब ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ गीत गाएं। लेकिन अभी जो सत्ता में बैठे हैं वो इसे खत्म करना चाहते हैं।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की कथित नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, “बीजेपी को सोचना चाहिए कि एकनाथ शिंदे साहब ने इनकी सरकार लाई थी। एक चलती हुई सरकार को गिराया था। उस वक्त शिंदे साहब बहुत अच्छे थे?”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं सरकार से निवेदन करूंगा कि किसानों और मजदूरों का सम्मान करें। किसान ही वो है जो देश को चलाता है। किसान अगर दुखी रहेगा तो देश दुखी रहेगा। लेकिन हर सरकार किसानों के बारे में कहती है लेकिन किसानों की आत्महत्या बढ़ती जाती है।

Exit mobile version