Site icon ISCPress

कोरोना महामारी से निपटने के लिए रूस ने भेजी 22 टन मेडिकल सहायता

भारत इस समय कोरोना महामारी (Covid-19) सबसे कठिन दौर से गुज़र रहा है जिस वजह से दुनिया के देश भारत को मेडिकल सहायता भेजने के लिए कदम उठा रहे हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार रूस (Russia) ने कोविड महामारी से निपटने के लिए बड़ी सहायता भेजी है.

रूस ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में भारत की सहायता करते हुए 22 टन चिकित्सा सामग्री भेजी है। भारत में रूसी राजदूत निकोले आर कुदाशेव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि रूस की भेजी गए सहायता जिसमे 20 ऑक्सीजन कंसंटेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाओं के 2,00,000 पैक है आज सुबह भारत पहुंच चुके हैं।

रुसी राजदूत ने कहा कि “रूस भारत में कोरोना महामारी की स्थिति को करीब से देख रहा है,और मैत्रीपूर्ण संबंधों के कारण वो भारत की मदद भी कर रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कुदाशेव 1 मई से रूस के स्पुतनिक वी ‘वैक्सीन की डिलीवरी और बाद में भारत में वैक्सीन के उत्पादन को सुविधाजनक बनाने में देश की भूमिका पर रौशनी डाली।

गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने राहत सामग्री के साथ भारत-जाने वाले परिवहन विमानों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि रूस COVID19 से लड़ने और लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर और 22 टन मेडिकल सप्लाई भेज रहा है । मंत्रालय ने ये भी ट्वीट कर के बताया कि 2 परिवहन विमान पहले से ही @MEAIndia @IndianDiplomacy मार्ग पर हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद रूस ने भारत को राहत सामग्री भेजी है। पीएम मोदी ने कहा था कि पुतिन ने इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत के समर्थन का आश्वासन दिया था।

Exit mobile version