Site icon ISCPress

रोनी स्क्रूवाला 1.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स बने

रोनी स्क्रूवाला 1.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स बने

फोर्ब्स की अरबपतियों की 2025 की सूची में रोनी स्क्रूवाला 1.5 अरब डॉलर (लगभग ₹12,000 करोड़) की कुल संपत्ति के साथ बॉलीवुड की सबसे अमीर हस्ती बन गए हैं। हैरानी की बात यह है कि वो न तो अभिनेता हैं और न ही कोई कलाकार, बल्कि एक बिज़नेसमैन हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और शोबिज़ की दुनिया को अपना व्यावसायिक मंच बनाया।

फोर्ब्स की इस ग्लोबल सूची में कुल 3,028 अरबपति शामिल हैं, जिनमें से 205 भारत से हैं। लेकिन बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से सिर्फ एक ही नाम इस सूची में जगह बना सका—रोनी स्क्रूवाला।

बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे शाहरुख़ ख़ान (770 मिलियन डॉलर), सलमान ख़ान (390 मिलियन डॉलर) और आमिर ख़ान (220 मिलियन डॉलर) इस सूची में जगह नहीं बना सके। यहां तक कि उन्होंने फिल्मी दुनिया के बड़े प्रोड्यूसर्स जैसे गुलशन कुमार (900 मिलियन डॉलर) और आदित्य चोपड़ा (800 मिलियन डॉलर) को भी पीछे छोड़ दिया।

1956 में मुंबई में जन्मे रोनी स्क्रूवाला ने अपना करियर टूथब्रश मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से शुरू किया था। 1980 के दशक में जब रंगीन टीवी भारत में आम होने लगे, तब वह देश के पहले केबल टीवी बिज़नेसपर्सन्स में से एक बने।

1990 तक उन्होंने ‘UTV’ की नींव रखी, जो आगे चलकर भारत की सबसे प्रभावशाली एंटरटेनमेंट कंपनियों में गिनी जाने लगी। उनके बैनर तले ‘स्वदेस’, ‘रंग दे बसंती’, ‘बर्फी’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी सफल फिल्में बनीं।

2012 में उन्होंने UTV को डिज़्नी को बेच दिया और 2017 में ‘RSVP Movies’ के साथ इंडस्ट्री में वापसी की। इस बैनर तले ‘उरी’, ‘द स्काई इज़ पिंक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी चर्चित फिल्में बनीं। उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ में भी निवेश किया है।

Exit mobile version