ISCPress

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर, चार्टर्ड प्लेन से लाए जाएगें दिल्ली

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसलिए उनके बेहतर इलाज 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड बनाया गया हैं बोर्ड ने लालू प्रसाद की रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स(AIIMS)भर्ती करने की बात कही है और जेल प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है। इसलिए शाम तक चार्टर्ड प्लेन से उन्‍हें दिल्ली ले जाया जाएगा।

RIMS द्वारा गठित बोर्ड में कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉक्टर प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉक्टर एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉक्टर आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरशद जमाल हैं. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद को रात भर नींद नहीं आई.

अभी कल जैसे ही लालू यादव के परिवार वालों को उनकी हालत बिगड़ने की खबर मिली तो उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए.


दिल्ली लाए जाने के दौरान परिवार उनके साथ रहेगा. RIMS के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि लालू यादव के फेफड़ों में संक्रमण है. उनका इलाज किया जा रहा है. RIMS के डॉक्टरों ने AIIMS में फेफड़ों के एचओडी के साथ उनकी हालत पर बातचीत की है.

बताते चलें कि लालू यादव दिसंबर 2017 से सजा काट रहे हैं. उन्होंने अपनी ज्यादातर सजा RIMS में ही काटी है

 

Exit mobile version