Site icon ISCPress

रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए माँगा टिकट, भाजपा को लगेगा एक और झटका?

रीता बहुगुणा ने अपने बेटे के लिए माँगा टिकट, क्या भाजपा को लगने वाला है एक और झटका?

उत्तर प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है एक बाद एक इस्तीफे के बाद अब रीता बहुगुणा जोशी के बारे में एक खबर आई है बताया जा रहा है कि उन्होंने आगामी चुनाव में अपने बेटे के लिए टिकट मांगा है. रीता बहुगुणा चाहती हैं कि उनके बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट मिले.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी दो बार लखनऊ कैंट से विधायक रह चुकी हैं. कुछ दिनों पहले रीता ने ये ऐलान किया था कि वो चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन सियासत में रहेंगी

ग़ौर तलब है कि रीता बहुगुणा जोशी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने पर मौर्य को जमीनी नेता बताते हुए कहा था कि उन्हें रोका जाना चाहिए. रीता ने कहा था कि स्वामी प्रसाद ने अभी कोई पार्टी ज्वॉइन नहीं की है, इसलिए उन्हें रोका जा सकता है.

बता दें उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें पर सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा और नतीजे 10 मार्च आएंगे.

Exit mobile version