ISCPress

बक्सर ट्रेन एक्सीडेंट पर रेल मंत्रालय और केंद्र की जवाबदेही तय हो: खड़गे

बक्सर ट्रेन एक्सीडेंट पर रेल मंत्रालय और केंद्र की जवाबदेही तय हो: खड़गे

बक्सर जिले में बुधवार को देर रात हुए रेल हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया है। उन्होंने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। खड़गे ने कहा, ‘हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएं.’ खड़गे ने कहा, ‘जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये ट्रेन के पटरी से उतरने का दूसरा बड़ा हादसा है। रेल मंत्रालय व केंद्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया। रात नौ बज कर करीब 53 मिनट पर यह हादसा हुआ, जिसमें एसी टियर-3 के कम से कम दो डिब्बे पलट गए जबकि चार अन्य डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

बक्सर के रघुनाथपुर में बीती रात नार्थ ईस्ट रेल हादसे को लेकर बिहार सरकार भी प्रभावितों को मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इसकी घोषणा की है। पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने घोषणा की है कि हादसे में मारे गए लोगों को चार लाख और घायलों को 50 हजार बिहार सरकार द्वारा दी जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए लगातार इस तरह की घटनाएं क्यों घट रही है हम जब अटल बिहारी वाजपेई के सरकार में थे तो हमने इस बात को कहा था आज उनको इस बात को देखना चाहिए कि आखिरकार इस तरह की घटनाएं लगातार क्यों हो रही है।

Exit mobile version