ISCPress

भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, मंत्री समेत तीन विधायकों ने साथ छोड़ा

भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, मंत्री समेत तीन विधायकों ने साथ छोड़ा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही भाजपा को एक के बाद एक जहटके लग रहे हैं।

भाजपा में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी का दमन थाम लिया है। मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की और अखिलेश के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि “सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा. बाइस में बदलाव होगा।” वहीँ स्वामी प्रसाद के जाने के साथ साथ भाजपा को तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी ज़ोर का झटका दिया है। वह भी मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मौर्य और रोशन लाल वर्मा के अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से BJP विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से BJP MLA भगवती सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

इन चारों के अलावा बिलसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राधा कृष्ण भी भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में, राधा कृष्ण को को 82 हजार से अधिक वोट मिले थे, जबकि बसपा और सपा के उम्मीदवार क्रमशः 55,091 और 50,848 वोट मिले थे।

ऐसा लग रहा है कि सत्तधारी दल में भाजपा छोड़कर भागने की होड़ मची हुई है। इस से पहले भी बहराइच जिले के नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा भी पहले सपा में शामिल हो चुकी हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखे पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।”

 

वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्या का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

Exit mobile version