ISCPress

कृषि क़ानूनों को रद्द करने से भाजपा को चुनाव में फ़ायदा नहीं होगा: सपा

कृषि क़ानूनों को रद्द करे से भाजपा को चुनाव में कोई फ़ायदा नहीं होगा: सपा

पीएम मोदी के पिछले साल नए लाए गए तीनकृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया है जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. उन्हीं नेताओ में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव भी हैं

सपा नेता ने कहा है कि सरकार को ये डर सताने लगा है कि वो उत्तर प्रदेश का चुनाव हार जाएंगे इसलिए केंद्र सरकार तीन कृषि क़ानूनों को रद्द कर रही है लेकिन भाजपा को इन कानूनों के रद्द करने से भी कोई फ़ायदा नही होगा
गौर तलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का ज़िम्मा अमित शाह, जेपी नड्डा , राजनाथ सिंह के हवाले किया गया है

सपा नेता ने कहा कि बंगाल चुनाव में भी भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रचार किया यहां तक पीएम मोदी भी कई बार बंगाल प्रचार के लिए पहुचे लेकिन बंगाल की जनता ने इन सबको अच्छा सबक़ सिखाया और भाजपा को एक करारी हार झेलना पड़ी उसी तरह भाजपा को उत्तर प्रदेश में भी कोई फ़ाएदा नही होगा।

सपा नेता ने कहा है कि हमने तय किया है कि हम संसद में एमएसपी (MSP)की गारंटी की मांग उठाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा और सपा की लड़ाई है. बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने कल प्रकाश दिवस के दिन  तीन कृषि कानूनों (Farm Laws)को वापस करने का फैसला किया है.

हालांकि पीएम के इस फैसले को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने सराहा है. तो विपक्ष ने इसे पॉलीटिकल फैसला करार दिया है.

Exit mobile version