Site icon ISCPress

NDA हटाओ, महंगाई घटाओ: लालू प्रसाद यादव

NDA हटाओ, महंगाई घटाओ: लालू प्रसाद यादव

एक तरफ़ भारत में जहां Covid-19 महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए लोग भयभीत हैं तो दूसरी तरफ़ महंगाई ने कमर तोड़ रखी है, पूंजीपतियों के अलावा इस महंगाई ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है।

खाने पीने की चीज़ों से लेकर पेट्रोल डीज़ल के दाम तक सभी चीज़ों की क़ीमतें रोज़ाना बढ़ती जा रही हैं, और आश्चर्य की बात तो यह है कि इतनी बढ़ चुकी महंगाई के बावजूद BJP सरकार को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ट्वीट इस मुद्दे पर किए और बढ़ती महंगाई पर विरोध करने के लिए जनता को जागरूक किया, और अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में कई ज़िलों में जनता ने विरोध करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन भी किया।

उत्तर प्रदेश में जनता द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध न होने की एक वजह योगी आदित्यनाथ द्वारा FIR का ख़ौफ़ है, जबकि इतिहास गवाह है कि बिना विरोध किए सरकारें मांगें पूरी नहीं करतीं उसके बावजूद जनता की ख़ामोशी पर भी सवाल उठता है।

कांग्रेस पार्टी के अलावा कुछ दूसरे दलों ने भी अब विरोध के सुर बुलंद किए हैं, जैसे बिहार के नेता RJD मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट करते हुए महंगाई कम करवाने का तरीक़ा बताते हुए कहा कि महंगाई कम करने का नुस्ख़ा दे रहा हूं, NDA हटाओ, महंगाई घटाओ।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि RJD नेता लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ चुके हैं, और इस समय दिल्ली में हैं, और समय समय पर बिहार राजनीति से लेकर पूरे देश के मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रख रहे हैं।

Exit mobile version