ISCPress

राकेश टिकैत की चेतावनी, हम सरकारी कार्यालयों को बना देंगे गल्लामंडी

राकेश टिकैत की चेतावनी, हम सरकारी कार्यालयों को बना देंगे गल्लामंडी

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों को आंदोलन की जगहों से ज़बरदस्ती हटाने की कोशिश की गई तो सरकारी कार्यालयों को हम गल्ला मंडी में तब्दील कर देंगे.

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर से बैरीकेड हटाए जाने और रास्ता पूरी तरह खोले जाने को लेकर किसान नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच जारी गतिरोध के बीच राकेश टिकैत ने ये चेतावनी दी है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने पुराने अंदाज में चेतावनी दी कि अगर किसानों को जबरदस्ती हटाया गया तो हम सरकारी ऑफिसों को अनाज मंडी बना देंगे.

टिकैत टेंट को पुलिस स्टेशन में लगा देने वाली बात पर कहा कि हमें जानकारी मिली है कि प्रशासन जेसीबी के जरिये प्रदर्शनकारी किसानों के टेंट हटाने की तैयारी कर रहा है. अगर वो ऐसा करते हैं तो किसान अपने टेंट पुलिस स्टेशन में लगा देंगे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात से गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर से बैरीकेड हटाने शुरू कर दिए हैं, जहां किसान बीते क़रीब एक साल से केंद्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसान दिल्‍ली की ओर आते हैं तो पुलिस अपने पेशेवर तरीके से उनके साथ निपटेगी. बार्डर पर पुलिस और किसानों के बीच थोड़ा तनाव है, जिसके कारण दिल्‍ली पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई गई है. किसान और पुलिस दोनों अलग अलग जगह पर बैठे हैं.

प्रशासन का तर्क ये है कि किसानों के आंदोलन में रास्ता रोकने के कारण यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है. जबकि किसान नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा ने लगातार कहा है कि उनकी ओर से रास्ता नहीं रोका गया है. बल्कि पुलिस प्रशासन ने बैरीकेड लगाकर ऐसा किया है.

Exit mobile version