ISCPress

राकेश टिकैत का अल्टीमेटम: फिर दिल्ली बॉर्डर पर तेज़ करेंगे आंदोलन

राकेश टिकैत का अल्टीमेटम: फिर दिल्ली बॉर्डर पर तेज़ करेंगे आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत एक बार फिर मोदी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए 26 नवंबर तक की मोहलत दी है किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर दी तारीख़ से पहले केंद्र सरकार ने नए कृषि क़ानूनों को वापस नहीं लिया तो किसान दिल्ली में अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा:केंद्र सरकार को 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा। #FarmersProtest

बता दें कि पहले भी जब पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं से किसानों को हटाने की कोशिश की थी तब टिकैत ने कहा था कि दिल्ली की सीमाओं पर से अगर किसानों को जबरन हटाने की कोशिश की गई तो सरकारी कार्यालयों को हम गल्ला मंडी में तब्दील कर देंगे.

ग़ौर तलब है कि किसान नेता टिकैत की ये दो दिन के भीतर दूसरी चेतावनी है. कल उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर किसानों को जबरदस्ती हटाया गया तो हम सरकारी ऑफिसों को अनाज मंडी बना देंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से ही किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हैं और आंदोलन करते हुए तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच भी करीब एक दर्जन राउंड में बैठकें हो चुकी हैं लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा लेकिन समाधान अभी तक नहीं निकल सका है.

 

Exit mobile version