Site icon ISCPress

राकेश टिकैत की अपील, 5 सितंबर को चलो मुजफ्फरनगर

राकेश टिकैत की अपील, 5 सितंबर को चलो मुजफ्फरनगर

किसान नेता राकेश टिकैत ने अब अपना पूरा फोकस 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत पर कर दिया है। जिसमे उन्होंने किसान संगठनों से अपील की है कि वो 5 सितंबर को मुज़फ्फरनगर में किसानों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हेतु किसान महापंचायत में शामिल हों। राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 5 सितंबर चलो मुजफ्फरनगर, किसानों के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हेतु आप सभी किसान महापंचायत में सम्मिलित हो साथ उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल को चेंज कर दिया था वो एकदम साधारण लुक में आ गए थे जिसके बाद सियासी गलियारों में बातें शुरू हो गईं थीं लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद ही वो अपने पुराने किसान लुक में नजर आने लगे हैं उन्होंने हरी टोपी वाली नई तस्वीर लगा दी।

हरियाणा में किसानों पर हुई पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज पर राकेश टिकैत ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री खट्टर की तुलना अंग्रेज जनरल डायर तक से की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है। जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया वह बर्दाश्त नही हो सकता, किसान सबका हिसाब करेगा। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए एक किसान की फोटो भी ट्वीट की थी, इसे उनके ट्विटर एकाउंट पर देखा भी जा सकता है।

Exit mobile version