ISCPress

पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए बोले राकेश टिकैत, हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए किसान आंदोलन की भी चर्चा की और किसानों को आंदोलन खत्म करके बातचीत करने का न्योता भी दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भी जिक्र करते हुए कहा कि MSP था, MSP है और MSP जारी रहेगा. अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का भी बयान आया है.

राकेश टिकैत ने कहा: ‘हमने ये कब कह दिया कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा है कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.’

पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के बार में कहा कि ‘हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.’ पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आप लोगों ने एफडीआई के बारे में तो सुना होगा, फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट. एक नया FDI इस बीच हमारे सामने आया है और इसका मतलब है फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी. देश को इस एफडीआई से जरूर बचना होगा.’ दरअसल प्रधानमंत्री ने जिस नए एफडीआई का यहां जिक्र किया है, उससे उनका मतलब किसान आंदोलन के दौरान विदेशी सेलिब्रिटीज़ द्वारा आंदोलन का समर्थन करने से था. पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

Exit mobile version