ISCPress

राकेश टिकैत और ममता बनर्जी की बैठक, विपक्ष से एकजुट होने का आह्वान

राकेश टिकैत और ममता बनर्जी की बैठक , विपक्ष से एकजुट होने का आह्वान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाये गए कृषि क़ानूनन के विरोध में लगभग 7 महीने से जारी किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है तथा किसानों से कोई भी वार्ता नहीं कर रही है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक शुरू हो गयी है।

राकेश टिकैत पूर्व निर्धारित समय पर राज्य सचिवालय नबान्न अपराह्न तीन बजे पहुंच गए हैं। बता दें कि ममता से मुलाकात के दौरान टिकैत केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ मौजूदा किसान आंदोलन को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी और राकेश टिकैत की यह पहली मुलाकात है।

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है। विधानसभा में प्रस्ताव लाकर भी समर्थन किया है। शुरुआत से ही हम समर्थन कर रहे हैं। हम 26 दिनों तक किसान की जमीन नहीं लेने के लिए आंदोलन किया था। कानून भी बनाया था कि जबरन जमीन नहीं लेंगे।

विरोधी दल के सीएम के साथ बात करके वर्चुअल कांफ्रेंस कर सकते हैं। कोविड समाप्त होने के बाद चर्चा करेंगे। इनके आंदोलन को यूनिफॉर्म लेटर दिया जाए। कोविड से लेकर किसान, आज किसान भूखा है. जनवरी से आंदोलन चल रहा है और बात भी नहीं कर रहा है।

टीएमसी ने केंद्र सरकार कानून खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि भारत में कृषि केवल एक पेशा नहीं है। कृषि पर आघात रोकना बहुत जरूरी है। हम लोगों पूरी तरह से इस मसले पर किसानों के साथ हैं। इन तीनों कानूनों को केंद्र सरकार खारिज करे और नए कानून बनाए।

Exit mobile version