ISCPress

राजस्थान: मदरसे के पास जोरदार धमाका, विस्फोट से महिला का शव 25 फीट दूर गिरा

राजस्थान: मदरसे के पास जोरदार धमाका, विस्फोट से महिला का शव 25 फीट दूर गिरा

राजस्थान के झुँझुनू में एक शक्तिशाली बारूदी सुरंग विस्फोट की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झंझुनू के उदयपुरवाटी में एक मदरसे के पास बुधवार सुबह जोरदार धमाके से इलाका दहल गया। धमाका मदरसे के पास एक घर में हुआ, जिसकी तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महिला का शव करीब 25 फीट दूर दूसरे घर की छत पर जा गिरा। धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा पटाखा बनाने वाले एक परिवार के घर में हुआ, जिसमें 27 साल की महिला की मौत हो गई।

प्राप्त खबर में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय लाला खान के घर में करीब पांच से सात परिवार एक ही घर में रहते हैं। सुबह करीब 8 बजे जब धमाका हुआ तो सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे। अचानक आफरीन के कमरे में जोरदार धमाका हुआ और उसका शव कमरे की छत तोड़ कर दूसरे मकान की छत पर जा गिरा। धमाका इतना तेज था कि आफरीन के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आफ़रीन अपने पति और दो बेटों के साथ इसी घर में रहती थीं। आफ़रीन का पति सपेरे का काम करता था और अपने साथ शादी समारोहों में तैयार पटाखे चलाकर अपना घर चलाता था। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि इस घर में विस्फोट से किसी की मौत हुई हो। आज से 20 साल पहले भी इस घर में विस्फोट हुआ था जिसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई थी। 20 साल पहले दशहरे से पहले परिवार को रावण का पुतला बनाने का काम मिला था। पूरा परिवार रावण बनाने का काम कर रहा था, तभी विस्फोट हो गया और पूरा घर ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version