ISCPress

राज कुंद्रा ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए दिए 25 लाख

राज कुंद्रा ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए दिए 25 लाख पोर्नोग्राफी के फरार आरोपी यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपए रिश्वत दी है।

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में फरार चल रहे आरोपी यश ठाकुर ने कहा है राज कुंद्रा ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए 35 लाख रिश्वत दी है। यश ठाकुर ने बड़ा दावा किया है जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यश ठाकुर के दावे के अनुसार राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर दिए थे।

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में फरार चल रहे आरोपी ने तो यह भी कहा कि पुलिस ने उनसे भी घूस मांगी थी। उसके इस दावे के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। यश ठाकुर ने दावा किया है कि इस मामले में उन्होंने मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत भी की थी।

उन्होंने इस बारे में एक ईमेल लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक क्राइम ब्रांच अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपये घूस ली है। उनका कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मेल को अप्रैल में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए भेज दिया था।

याद रहे कि यश ठाकुर खुद पॉर्न फिल्म मामले में आरोपी है। उस पर भी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वह फरार है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया गया था।

23 जुलाई तक वह किला कोर्ट पुलिस की रिमांड पर हैं। पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके बहनोई प्रदीप बख्शी की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने केनरीन कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

Exit mobile version