ISCPress

राहुल के तीखे तेवर, राजा का आदेश है कोई सवाल न करे

राहुल के तीखे तेवर, राजा का आदेश है कोई सवाल न करे

मोदी सरकार की तानशाही नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जमकर हमला बोला है. राष्ट्रपति को ज्ञान देने जा रहे कांग्रेस सांसदों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सभी कांग्रेस सांसदों को किंग्सवे किंग्सवे कैंप में रखा गया है .

भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ सच ही इस तानाशाही को खत्म करेगा. राहुल ने ट्वीट किया, तानाशाही देखिए, कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं कर सकता, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकता. पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, आप हमें कभी चुप नहीं करा पाएंगे,केवल सत्य ही इस तानाशाही को खत्म करेगा.

राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार में किसी को बोलने और सरकार से सवाल करने की भी अनुमति नहीं है.

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा “देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो।

भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ और संसद में महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने के मद्देनजर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए जा रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया.

कांग्रेस नेता को किंग्सवे पुलिस कैंप में रखे जाने की जानकारी खुद एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली जिला) अमृता गुगुलोथ के अनुसार, राहुल गांधी के साथ लगभग 50 सांसदों को संसद के पास उत्तरी फव्वारे से हिरासत में लिया गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय राजधानी में किंग्सवे पुलिस कैंप में नई पुलिस लाइन में रखा गया है.

बता दें कि पहले पुलिस ने महिला सांसदों समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया और आखिर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी को वहीं छोड़ दिया गया. बाद में बस के माध्यम से सभी नेताओं को किंग्सवे पुलिस कैंप में लिए जाने की खबरें आयी.

Exit mobile version