Site icon ISCPress

ईडी कार्यालय पहुंचे राहुल, प्रियंका ने कार्यकर्ता को पुलिस से बचाया

ईडी कार्यालय पहुंचे राहुल, प्रियंका ने कार्यकर्ता को पुलिस से बचाया

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे राहुल गाँधी एक बार फिर ईडी के दफ्तर पहुंचे.

राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ और सरकार की योजना के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन के साथ साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी प्रदर्शन किया जो अब भी जारी है. कनॉट प्लेस में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर जाकर बैठ गए.

ईडी की पूछताछ के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी ईडी के दफ्तर गए जहाँ उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी गए. यही नहीं राहुल का एक समर्थक भी उनके साथ साथ ईडी कार्यालय पहुँच गया जहाँ पुलिस ने इस कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी पकड़ में ले लिया. जिसे बाद में प्रियंका अपने साथ ले गई.

राहुल के ईडी कार्यालय पहुँचने और साथ में इस कार्यकर्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह कार्यकर्ता राहुल की गाड़ी के पास दिखता है. दूसरे वीडियो में पुलिस उसी कांग्रेस कार्यकर्ता को पकड़े हुए है और उसे कहीं ले जाते हुए दिख रही है.

 

प्रियंका गांधी भी इसी वीडियो में अपनी गाड़ी में बैठी दिखाई देती हैं. पुलिस के द्वारा राहुल के समर्थक को पकड़े जाने पर वह अपनी गाड़ी रोकती हैं और उसे पुलिस से बचाकर अपनी गाड़ी में बिठाती हैं.

कहा जा रहा है कि जिस समय प्रियंका गाँधी जंतर-मंतर की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देता है और वह उसे पुलिस से बचा कर गाड़ी में बिठाकर वहां से रवाना हो गईं.
एक समर्थक को पुलिस से बचाने की वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ हो रही है.

बता दें कि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने चौथी बार तलब किया है. ईडी कार्यालय में राहुल गाँधी से पूछताछ जारी है जिसके विरोध में कांग्रेस जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है.

Exit mobile version