ISCPress

राहुल गाँधी का केंद्र पर निशाना , महंगाई का विकास बाक़ी सबका विनाश

राहुल गाँधी का केंद्र पर निशाना , महंगाई का विकास बाक़ी सबका विनाश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर महंगाई को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। मोदी सरकार पर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा है सबका विनाश, महंगाई का विकास।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस आर्टिकल को शेयर किया है उसके अनुसार अगर सरकार विभिन्न टैक्स नहीं बढ़ाती तो आज पेट्रोल की कीमत ₹66 और डीजल की कीमत ₹55 होती। राहुल गांधी ने इस खबर को शेयर करते हुए कहा है कि देश में सिर्फ महंगाई का विकास हो रहा है बाकी सब का विनाश हो रहा है।

 

बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोलते नजर आते हैं। उन्होंने इससे पहले दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी सरकार के लिए डीजीपी बढ़ने का मतलब है गैस-डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि।

वित्त मंत्री का कहना है कि जीडीपी ऊपर की ओर प्रोजेक्शन दिखा रही है। मोदी जी लगातार कहते रहते हैं कि जीडीपी बढ़ रही है। तब मुझे समझ में आया कि जीडीपी से इनका क्या मतलब है। इनका मतलब है गैस-डीजल पेट्रोल, उन्हें यह भ्रम है।

याद रहे कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत ₹100 से ऊपर पहुंच चुकी है। आम आदमी की आमदनी पर दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम बेहद बुरा प्रभाव डाल रहे हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों का बड़ा हिस्सा सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स है। पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर ऊंची दरों में टैक्स लगाया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इससे पहले भी केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर घेरते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि तेल की आसमान छूती कीमतों और बढ़ती महंगाई और से जनता तंग आ चुकी है। अब जनता ही बीजेपी के कुशासन को खत्म करेगी।

 

Exit mobile version