प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर राहुल गांधी का वार
विकास, अच्छे दिन, स्मार्ट सिटी, अलग अलग तरह की योजनाएं…. इन शब्दों से तो जैसे जनता का मन ही ऊब चुका है, और न केवल ऊब चुका है बल्कि अब इन शब्दों के आते ही जनता के चेहरे पर एक ग़ुस्सा ज़ाहिर होने लगा है।
और जनता का ग़ुस्सा जायज़ भी है क्योंकि पिछले 2 सालों में जनता ने जो दिन देखे हैं वह शायद आज़ादी के बाद से इतने लंबे समय के लिए ऐसे दिन नहीं देखे, ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि कहां गया PM केयर फ़ंड? कहां गई वह योजनाएं जिनके तहत मुफ़्त इलाज की बात कही जा रही थीं? जब Covid-19 जैसी महामारी के समय में काम नहीं आ सका तो फिर कब आएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर मन की बात में किसी न किसी योजना की घोषणा की जाती है लेकिन समझ में यह नहीं आता कि उसका लाभ किसे मिल रहा है!
अब तो हाल यह हो चुका है कि BJP नेताओं की अपने विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों में जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही, उसकी वजह भी साफ़ है कि जनता के बुरे समय में जब काम नहीं आ सके तो किस मुंह से अब सामना करें!
ऐसी ही अंधाधुंध योजनाओं के एलान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट द्वारा मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानी:
जुमले देने में PM का कौशल
विकास के नाम पर धोखा
सरकार की रोज़गार मिटाओ परियोजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि:
– जुमले देने में PM का कौशल
– विकास के नाम पर धोखा
– सरकार की ‘रोज़गार मिटाओ’ परियोजना#PMKVY pic.twitter.com/OLHv0MOTAS— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021

