ISCPress

राहुल गांधी का आरोप देशद्रोही है मोदी सरकार

राहुल गांधी का आरोप देशद्रोही है मोदी सरकार

इस्राईल के विवादित स्पाईवेयर को लेकर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है।

राहुल गाँधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने यह स्पाईवेयर विपक्ष , सत्ता पक्ष के नताओं , सेना और लोकतांत्रिक संस्थाओं की जासूसी के लिए खरीदा है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने इस्राईल का यह जासूसी उपकरण लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, नेताओं और देश की जनता की जासूसी के लिए खरीदा है। एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में इस्राईल के इस बदनाम जासूसी उपकरण को लेकर चौंकाने वाले खुलासे के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में चौंकाने वाले हैं और नए खुलासे ने अब वह स्थापित कर दिया है जिसे कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही थी कि मोदी सरकार इस्राईली निगरानी स्पाइवेयर पेगासस के माध्यम से अवैध और असंवैधानिक जासूसी और जासूसी रैकेट की तैनाती और निष्पादन है और प्रधानमंत्री मोदी खुद इसमें शामिल है।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था। फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष , सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। यह देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।

Exit mobile version