ISCPress

राहुल गांधी ने निशाना साधा, बेरोजगारी और बुल्डोजर के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बेरोजगारी और बुलडोजर के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नफरत और दहशत के बुलडोजर पर सवार है। होना तो यह चाहिए था की सत्ता में बैठे लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर चलाएं।

मध्य प्रदेश में राम नवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस एवं हिंसा के बाद तथाकथित आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने पर टिप्पणी देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।

 

वहीँ राम नवमी के अवसर पर जगह-जगह हुई हिंसक एवं उन्मादी रैलियों पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है /राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं।

पी चिदंबरम ने सत्ता में बैठे लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश के शीर्ष नेता मौन हैं। वह नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार कर रहे हैं।

बता दें कि हैदराबाद में भी भाजपा नेता की राम नवमी के अवसर पर आयोजित उन्मादी रैली में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा गया था सब को राम राम करना होगा जो राम का नाम नहीं ले सकते उन्हें देश से जाना होगा वहीँ बिहार के मुज़फ्फरपुर में राम नवमी के जुलूस में शामिल उन्मादी तत्वों ने एक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडे लगाए थे।

Exit mobile version