ISCPress

यूक्रेन संकट पर राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा कोई योजना नहीं

यूक्रेन संकट पर राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा कोई योजना नहीं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर विफल रहने के आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई योजना ही नहीं है।

यूक्रेन संकट पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है। यही कारण है कि हमारे छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कई मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार का मतलब केवल पीआर है।

राहुल गाँधी ने ट्वीटकरते हुए कहा कि भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है। रुपए की कीमत हमेशा निचले स्तर पर रहती है। देशभर में बेरोजगारी और महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है। छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। मोदी सरकार का मतलब केवल पीआर है।

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले भी डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि “फटाफट पेट्रोल के टैंक फुल करवा लीजिए,मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी यूक्रेन संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। नाना पटोले ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई की खबर जैसे ही आई अन्य देशों ने वहां से अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री अपने प्रचार में लगे रहे। नाना पटोले ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं हैं प्रचारक हैं और उसी का परिणाम है कि हमारे 20000 बच्चे यूक्रेन में फंस गए हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के बच्चे एक देश से दूसरे देश तक 80 किलोमीटर पैदल चल चलकर फ्लाइट पकड़ रहे हैं। उनके खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

Exit mobile version