Site icon ISCPress

पेट्रोल की कीमतों पर बरसे राहुल गाँधी,सरकार टैक्स वसूली पर चल रही

पेट्रोल की बढ़ती क़ीमत पर बरसे राहुल गाँधी,मोदी सरकार टैक्स वसूली पर चलती है

देश में हर रोज़ बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने जनता की कमर तोड़ रखी है पेट्रोल और डीज़ल फ़िलहाल अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम आदमी परेशान है. आज फिर तेल के दामों में वृद्धि की गई है.

बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें शतक लगा चुकी है. विपक्ष कई बार पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलता रहा है पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पर चलती हो या डीज़ल पर, मोदी सरकार टैक्स वसूली पर चलती है!”

ग़ौर तलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत ने शतक मरते हुए 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. जबकि मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पेट्रोल की क़ीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर चुकी है.

बता दें कि आज सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सबुह 6 बजे रेट अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं

Exit mobile version