Site icon ISCPress

राहुल गांधी का गुजरात दौरा, हार्दिक से कर सकते हैं मुलाक़ात

राहुल गाँधी का गुजरात दौरा, हार्दिक से कर सकते हैं मुलाक़ात

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी चिंतन शिविर से पहले आज कल गुजरात के दौरे पर हैं. उनका ये गुजरात दौरा वहां इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव का जायज़ा लेने के लिए और गुजरात कांग्रेस के नेताओ से मुलाक़ात करने के लिए हैं इस बीच ये भी संभावना जताई गई है कि वह पार्टी के असंतुष्ट नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि शक्तिशाली पाटीदार समुदाय के नेता और गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पिछले कुछ दिनों से अपने पार्टी नेतृत्व को चिंताजनक संकेत देते रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ बातचीत की अटकलों के बीच अपने ट्विटर बायो से “कांग्रेस” और पार्टी चिन्ह हटा लिया था.

ग़ौर तलब है कि पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे जिसके बाद से कई बार वो गुजरात में कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं द्वारा “अनदेखी” किए जाने की शिकायत भी करते रहे हैं. यहां तक ​​कि उन्होंने इसकी तुलना एक “दूल्हे को जबरन नसबंदी करने” की भावना से की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पटेल की नाराजगी के बाद, राहुल गांधी ने उनसे संपर्क किया और उन्हें पार्टी में बने रहने का आग्रह किया है साथ ही कांग्रेस नेता ने गुजरात में पार्टी प्रभारी और अन्य नेताओं से मतभेदों को सुलझाने के लिए हार्दिक पटेल से संपर्क करने को कहा है.

पाटीदार नेता पटेल ने अब तक सियासी पाला बदलने के किसी भी कदम से इनकार किया है. उन्होंने ये भी कहा, “मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से परेशान नहीं हूं. बल्कि मैं राज्य नेतृत्व से परेशान हूं. मेरी परेशानी सिर्फ ये है कि राज्य में चुनाव आ रहे हैं इसलिए ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए उन्हें पद दिया जाना चाहिए. ”

 

Exit mobile version