ISCPress

ममता बनर्जी की जीत पर राहुल गांधी ने दी बधाई, तो दीदी ने किया धन्यवाद

ममता बनर्जी की जीत पर राहुल गांधी ने दी बधाई तो दीदी ने किया धन्यवाद, ममता बनर्जी ने बंगाल में लगातर तीसरी बार पूरी बहुमत से सरकार बनाई है, जिसके चलते देश की अलग अलग राजनीतिक दलों और पार्टियों ने फ़ोन या ट्वीट कर बधाई दी है।

इस बार बंगाल का चुनाव किसी से ढका छिपा नहीं था, बंगाल में ममता बनर्जी को हराने के लिए भाजपा ने साम दाम दंड भेद, मीडिया, रैली, एजेंडे, दर्जन भर से ज़्यादा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री यहां तक कि ख़ुद प्रधानमंत्री ने भी बंगाल में डेरा डाल रखा था,

कुछ सूत्रों की मानें तो बंगाल के फ़ाइव स्टार होटल भाजपा नेताओं और प्रचारकों से भरे पड़े थे, रैली और दूसरी चीज़ें देख कर कहा जा सकता है कि भाजपा ने बंगाल जीतने के लिए चुनाव प्रचार के लिए मेगा बजट ख़र्च किया।

देश में कोरोना की बाढ़ सी आ गई लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा का ध्यान केवल चुनावी रैलियों पर था, ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज़ों की अटकती सासों का दर्द विदेशों में बैठे राजनेताओं ऐक्टरों ने सुन ली लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का पूरा ध्यान सुनार बंगला पर था, श्मशानों में चिताओं का धुआं कब्रिस्तानों में लाशों के दफ़्न होने की लाइनें प्रधानमंत्री को आवाज़ देती रहीं लेकिन चुनावी रैलियों पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा, चुनाव आयोग का चुनाव में जो रोल रहता है वह किसी से छिपा नहीं है, इन सब के बाद पूरा मीडिया 2 दिन पहले से भाजपा को बंगाल में सरकार बनाते हुए दिखाने लगा…

लेकिन जब नतीजे आए तो भाजपा के बड़े से बड़े बड़बोले नेताओं की भी बोलती बंद हो गई।

यही वजह है कि भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए जो साज़िश की थी उसे देखते हुए ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का धन्यावाद करते हुए ट्वीट में लिखा: बंगाल के लोगों ने देश की बाक़ी जनता को मार्ग दिखाया है, भाजपा की नफ़रत की राजनीति बहुत जल्द देश से बाहर हो जाएगी।

Exit mobile version