दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट की शहादत पर राहुल, प्रियंका ने दुःख जताया
दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक हल्के लड़ाकू विमान तेजस के एक प्रदर्शन उड़ान के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। उड़ान के समय अचानक तकनीकी समस्या आने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारतीय पायलट की मौत हो गई। यह घटना अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो रहे इस प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान हुई, जहाँ भारत पहली बार तेजस को बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही भारत के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने गहरा शोक व्यक्त किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने लिखा कि दुबई एयर शो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे साहसी पायलट की जान चली गई, जो देश के लिए गहरी क्षति है। राहुल गांधी ने दिवंगत पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा है तथा पायलट की बहादुरी और समर्पण को सम्मान देता है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि पायलट की मौत अत्यंत दुखद है और भारत ने एक बहादुर रक्षक खो दिया है। प्रियंका गांधी ने परिवार को शक्ति और साहस की कामना की।
भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान प्रदर्शन के दौरान सामान्य रूप से उड़ान भर रहा था, लेकिन अचानक नियंत्रण बिगड़ने से टकराव की स्थिति पैदा हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि पायलट को बचाया नहीं जा सका। वायुसेना ने पायलट की बहादुरी को याद किया और कहा कि उनकी सेवा देश के लिए अमूल्य थी।
तेजस भारत में स्वदेशी रूप से विकसित हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस विमान की खूब सराहना की जाती रही है और दुबई एयर शो में इसकी प्रस्तुति भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रतीक मानी जा रही थी। दुर्घटना ने जहाँ शोक की लहर फैलाई है, वहीं देशभर में पायलट के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान के साथ याद किया जा रहा है।

