ISCPress

पुलवामा , सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के बाद आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों को आज फिर “आप्रेशन मां” में उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब सुरक्षाबलों और दो आतंकियों के बीच हुई छोटी सी मुठभेड़ के बाद आतंकियों को उनके परिजनों ने हथियार डालने पर मजबूर कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार सेना के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने समर्पण किया है। परिजनों और सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों आतंकियों ने हथियार डाले। इस से आत्मसमर्पण करने वाले दोनों आतंकियों के घरों में खुशी का माहौल है।

कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सवेरे ही संयुक्त बलों के सामने एक घर में फंसे दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलवामा के लेलहर गांव में शुक्रवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान एक घर में शरण लिए दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

जवानों की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक आतंकी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील की। साथ ही आतंकियों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया। परिजनों ने भी उनसे वापस लौटने की गुजारिश की। कई प्रयासों के बाद दोनों फंसे हुए आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

Exit mobile version