ISCPress

पुडुचेरी: वी नारायण सामी बहुमत साबित करने में नाकाम

पुडुचेरी में सोमवार को राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस सरकार के हाथ से सत्ता का अधिकार खत्म हो गया। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है.

बता दें कि पिछले कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार पर संकट मंडरा रहा था उसके बाद अभी रविवार को भी दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद वी नारायणसामी सरकार के पास बस 11 विधायकों का साथ रह गए थे, बल्कि विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे.

पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को पिछले हफ्ते विधायकों के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. क्योंकि विपक्ष के सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के बहुमत खोने का दावा कर रहे थे

ग़ौर तलब है मुख्यमंत्री वी नारायणसामी लगातार बहुमत का दावा कर रहे थे लेकिन वोटिंग से पहले वो वॉकआउट कर गए. जिसके बाद विधानसभी स्पीकर ने ऐलान किया की वी नारायणसामी ने बहुमत खो दिया है

बता दें कि कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक थे.

Exit mobile version