ISCPress

भाजपा के विरुद्ध जनता का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है: अखिलेश यादव

भाजपा के विरुद्ध जनता का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में हंगामा मच गया। बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम रही। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओं ने जनसभा में जमकर हंगामा किया। लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में अखिलेश की जनसभा थी, हालांकि, माहौल शांत होने के बाद अखिलेश ने जनसभा को संबोधित किया।

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार पिछले 10 सालों से लूट और झूठ की बुनियाद पर टिकी है। उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। ये कह रहे थे 400 पार, लेकिन इस बार 400 हार का नारा जनता लगा रही है।

सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है। इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा। बता दें कि लालगंज में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है। पार्टी ने इस सीट से दो बार सांसद रहे दरोगा प्रसाद सरोज को पांचवीं बार उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने लालगंज ​​​​​​की ​सुरक्षित सीट से नीलम सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है, दोनों में कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इस बार भाजपा के लोगों ने जो अंकगणित बनाया है, उसे विफल करने का मन उत्तर प्रदेश की जनता ने बना लिया है।’’ बिना नाम लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को क्योटो बताते हुए कहा, ‘‘अभी जो आंकड़े तथा सूचना सामने आ रही है, उसके अनुसार भाजपा केवल एक सीट पर लड़ाई में है, वो क्‍योटो है और बाकी सब भाजपा हार चुकी है।’’

कोरोना संकट में वैक्सीन की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, ‘‘इतना लूटा इन्‍होंने, लूट-लूट कर हमें और आपको जिस कंपनी की वैक्सीन लगवाई, उससे भी पैसा वसूल लिया।’’ यादव ने कहा, ‘‘सबको जबरन वैक्सीन लगवा दी, खाकी वर्दी वालों को भी लगवा दी। बताइए ! वैक्सीन लगने से जान को खतरा पैदा हो गया कि नहीं हो गया?’’

सपा प्रमुख ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘कम से कम हम बच गये, हम लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई।’’ अपनी हाल की कई चुनावी सभाओं में अमित शाह ने दावा किया था, ‘‘अखिलेश यादव लोगों को गुमराह कर कहते थे कि इसे (वैक्सीन) मत लगवाओ, यह भाजपा की वैक्सीन है और एक रात चुपके से डिंपल भाभी (डिंपल यादव) के साथ खुद वैक्सीन लगवा आये।’’

Exit mobile version