ISCPress

मोहम्मद साहब के अपमान पर दिल्ली, यूपी में हुआ विरोध प्रदर्शन

 मोहम्मद साहब के अपमान पर दिल्ली, यूपी में हुआ विरोध प्रदर्शन

भाजपा के पूर्व नेता नूपुर शर्मा औ नवीन कुमार जिंदल की पैगंबर पर की गई टिप्पणियों को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर आज दिल्ली और यूपी के सहारनपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह विरोध प्रदर्शन जुमे की नमाज के बाद शुरू हुआ है। दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए हैं और नारे लगा रहे हैं। वही दुसरी ओर यूपी के सहारनपुर मे भी लोगो ने भरी संख्या मे जमा होकर पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके चलते उनको पार्टी ने निलंबित कर दिया है। जबकि वहीं  दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित किया गया है। इन दोनों के दिए गए बयान के कारण कानपुर मे भारी विवाद भी हुआ जिस के बाद सरकार मुस्लिम समुदाय की संपति भी ज़प्त की जा रही है। हाला कि हालात बिगाड़ते देख दोनों नेताओं ने अपना बयान भी वापस ले लिया है। लेकिन यह विवाद बढ़ता ही जा रही है।

इतना ही नहीं इन दोनों नेताओं के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। कल दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन्होंने नूपुर शर्मा,नवीन कुमार जिंदल और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर विभाजनकारी तर्ज पर लोगों को उकसाने के लिए शिकायत दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ताओं, एक सांसद, एक पत्रकार, सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक संगठनों के सदस्यों के नाम पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है।

यह बात गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के काफी दिनो तक बेजेपी पार्टि ने इन दोनों के खिलाफ कोई करवाई नही की थी लेकिन जेसे ही अरब देशों और ईरान ने इस अपमान के खिलाफ आवाज़ उठाई उस के बाद पार्टी ने इन दोनों के निकला था । आज उसी अपमान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने दिल्ली और यूपी मे जुमे की नामज के बाद विरोध प्रदर्शन किया है।

 

Exit mobile version