ISCPress

अपनी हिफ़ाज़त ख़ुद करें, सरकार फ़िलहाल (देश की चीज़ें) बेचने में बिज़ी है: राहुल गांधी

FILE PHOTO: Rahul Gandhi, leader of India's main opposition Congress party, speaks as he attends a protest rally against a new citizenship law, in Guwahati, India, December 28, 2019. REUTERS/Anuwar Hazarika/File Photo

अपनी हिफ़ाज़त ख़ुद करें, सरकार फ़िलहाल (देश की चीज़ें) बेचने में बिज़ी है: राहुल गांधी

Covid-19 की तीसरी लहर भारत में दस्तक दे चुकी है, कई इलाक़ों में लगातार केस बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार है कि जो छूट पर छूट दिए जा रही है, वीकेंड लॉकडाउन ख़त्म करने के बाद अब तो स्कूलों को भी खोलने का आदेश जारी हो गया है।

जैसाकि आप जानते हैं बस कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इन राज्यों की मौजूदा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं फिर चाहे वह लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ ही क्यों न हो।

ज़ाहिर है जब बाहर निकलने पर सख़्ती होगी तो चुनाव प्रचार में सरकार को परेशानी होगी इसलिए उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आम नागरिक को क्या क्या कष्ट हो सकता है।

दिलचस्प बात तो यह है कि अभी दूसरी लहर में पूरे देश ने तबाही का मंज़र आंखों से देखा है, न अस्पतालों में बेड मुहैया थे न ऑक्सीजन, न पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध थीं न एम्बुलेंस, न क़ब्रिस्तान में जगह आसानी से मिल रही थी न श्मशान में उसके बावजूद ऐसी लापरवाही आश्चर्यजनक है।

सरकार का रवैया तो सत्ता की लालच समझ में आता है लेकिन आम जनता की उस रवैये पर ख़ामोशी समझ से बाहर है कि उनकी तरफ़ से कोई विरोध कोई प्रदर्शन क्यों नहीं सामने आ रहा है।

बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार की वह भीड़ वह हंगामा किसे याद नहीं? पहले तो रैलियां उसके बाद मतदान के आख़िरी चरण से अचानक से केस बढ़ना शुरू!!! इससे साफ़ ज़ाहिर है या तो Covid-19 एक अफ़वाह है या फिर सरकार को थोड़ी भी देश की जनता को परवाह नहीं है।

इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट करते हुए जनता को जागरूक किया, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि Covid-19 के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय हैं, आने वाली लहर के गंभीर और ख़तरनाक परिणाम से बचने के लिए वैक्सीनेशन के कार्य में तेज़ी लानी चाहिए।

ट्वीट के अंत में राहुल गांधी ने सरकार के रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कृपया अपना ध्यान स्वयं रखें क्योंकि सरकार फ़िलहाल (देश की चीज़ों को) बेचने में बिज़ी है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1430761632515383299?s=20

Exit mobile version