Site icon ISCPress

प्रधानमंत्री महोदय, तमिलनाडु को सावधानी से संभालिए: साउथ सुपर स्टार विजय

प्रधानमंत्री महोदय, तमिलनाडु को सावधानी से संभालिए: साउथ सुपर स्टार विजय

अभिनेता से एक राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय तमिलनाडु की तरफ से वहां के लोगों की आवाज बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल पर एक कड़ा बयान जारी किया है जिसमें तमिलनाडु की चुनौतियों का जवाब देने की ऐतिहासिक क्षमता के बारे में चेतावनी दी गई है।

तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के प्रमुख विजय को तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। पार्टी की पहली जनरल काउंसिल मीटिंग के दौरान शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को उन्होंने डीएमके और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के कार्यकर्ताओं संग बैठक के दौरान विजय ने दावा किया कि एक ओर जहां डीएमके का कांग्रेस के साथ गठबंधन है तो वहीं बीजेपी के साथ भी उनका मौन समझौता है। मीटिंग के दौरान टीवीके चीफ ने परिसीमन, हिंदी थोपने, जीएसटी कलेक्शन, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और मोदी सरकार की वन नेशन वन इलेक्शन पॉलिसी को लेकर भी तंज कसा।

हवा को रोकोगे तो ये तूफान बन जाएगी

विजय ने फिल्मी स्टाइल में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर आप एक साधारण हवा को रोकते हैं तो यह एक शक्तिशाली तूफान में बदल जाएगी’। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री महोदय, तमिलनाडु को सावधानी से संभालिए. यह एक ऐसा राज्य है जिसके साथ बुरा व्यवहार किया गया है। हम विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ हैं और भाईचारे, सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सौहार्द के पक्षधर हैं’।

उन्होंने वक्फ कानूनों में बदलावों पर भी सवाल उठाए. केंद्र ने पिछले साल वक्फ कानून में 44 बदलाव का प्रस्ताव रखा था। जिसमें बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों को नामित करना शामिल था, जिसे लेकर विपक्ष ने विरोध जताया था। बिल को जेपीसी में भेजा गया जहां 23 बदलावों का सुझाव मिला, जिनमें से 14 को केंद्र ने स्वीकार कर लिया। आज की बैठक में टीवीके ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से बिल को रद्द करने की अपील की।

Exit mobile version