शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में चुनावी बिगुल फूँका
दीवाली के त्योहार के खत्म होते ही बिहार में चुनावी रैलियों का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी और एनडीए ने अपनी चुनावी कैंपेन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मैदान में उतार दिया, जबकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी चुनावी रैली में कई बड़े वादे किए और उन्हें पूरा करने का संकल्प जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी बिगुल फूँका
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में एक साथ चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं, बेगूसराय की रैली में प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार के साथ नहीं थे। उन्होंने इस दौरान दानापुर में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव की रैली में हिस्सा लिया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में ‘विकास’ की गति तेज करने की बात कही और ‘जंगल राज’ के संदर्भ में लालू-राबड़ी राज को निशाना बनाया। उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला किया और कांग्रेस की भी कड़ी आलोचना की।बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में ‘सुशासन’ आया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व में बिहार को ‘जंगल राज’ से मुक्ति मिली। रैली में उपस्थित लोगों से उन्होंने अपने मोबाइल की रोशनी जलाने की अपील की और पूछा, “क्या आप लालटेन का समय चाहते हैं या रोशनी का?” लोगों ने जवाब दिया: “रोशनी।” इस संकेत को नीतीश कुमार के नेतृत्व क्षमता की पुष्टि के रूप में देखा जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि, नीतीश कुमार की अगुवाई में ‘सुशासन’ आया और अब बिहार को खुशहाली में बदलने का समय है। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का परिवार करार दिया और कहा कि उनके कई सदस्य मानत पर बाहर हैं। बिहार के लोग अच्छी सरकार चाहते हैं और एनडीए पर उनका विश्वास राज्य को विकास के नए दौर में ले जाएगा।
अमित शाह ने शहाबुद्दीन को निशाना बनाया
इसी बीच, बक्सर और सीवान में रैलियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दिवंगत शहाबुद्दीन और उनके बेटे ओसामा शहाबुद्दीन पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकारों ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया। 20 साल तक सीवान की धरती ने लालू-राबड़ी के जंगल राज को सहा। लोगों ने शहाबुद्दीन के डर, हत्याओं और अत्याचारों को झेला। भूमि रक्तरंजित हुई लेकिन लोग झुके नहीं।
उन्होंने कहा कि आज लालू यादव ने उसी शाहबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है, लेकिन अगर देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार होगी तो 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं, कोई नुकसान नहीं कर पाएगा। हम शहाबुद्दीन के विचारों को कभी जीतने नहीं देंगे।
तेजस्वी यादव का वादा
जहां प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह रैलियों में मौजूद थे, वहीं तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहर्सा के सुलखुआ बाजार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो लोग परेशानियों से मुक्त हो जाएंगे। हम भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार बनाने की कोशिश करेंगे, रोजगार देंगे और गरीबों को हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के बाद उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री चुनती है तो बिहार के लोग परेशानियों से मुक्त होंगे। हमारी राजनीति झूठ पर नहीं, विश्वास पर आधारित है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा।

