ISCPress

भाजपा के चाहने से राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होगा: राउत

नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा चिट्ठी के माध्यम से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर ‘जबरन वसूली का आरोप लगाने के बाद महाराष्ट्र में शुरू हुआ सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बीजेपी और सत्ताधारी गठबंधन के बीच ज़बानी जंग का दौर चल रहा है. महाराष्ट्र का विपक्ष महा विकास अघाड़ी सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री तथा बीजेपी नेता देंवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट का खुलासा करने के बाद मामला बढ़ता जा रहा है इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास जबरदस्त बहुमत है.

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि “महाराष्ट्र सरकार के पास जबरदस्त बहुमत है. भाजपा के चाहने से राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के फर्जी कागज को लेकर घूमने से कुछ नहीं होगा मैं देवेंद्र फडणवीस से कहता हूँ कि अगर आपको बोलना है तो जिम्मेदारी से बोलना कीजिए.”

बता दें कि शिवसेना ने बुधवार को आरोप लगाया है कि भाजपा का ‘‘मुख्य उद्देश्य” राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर महाराष्ट्र में अस्थिरता पैदा करना है. साथ ही शिवसेना का कहना है कि हमारी सरकार को कमजोर करने के लिए भाजपा और कुछ अधिकारियों के बीच ‘‘सांठगांठ” चल रही है।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा है कि महाराष्ट्र की छवि धूमिल करने के ‘‘षडयंत्र” के पीछे भाजपा है. राज्य के लोग जानते हैं कि क्यों और किसलिए भाजपा यह सब कर रही है.”उसने कहा, ‘‘भाजपा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर महाराष्ट्र में अस्थिरता पैदा करना है.”

Exit mobile version