Site icon ISCPress

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आर्मी स्पॉल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर बताए जा रही है। भर्ती होने के बाद उनकी नियमित जांच की गई थी।

बता दें शुक्रवार को नई दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने एक बयान में कहा कि राम नाथ कोविद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उसकी नियमित जांच की गई है और अब वह निगरानी में है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे से बात क्र राष्टपति का हल चाल लिया और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश गए हुए हैं।

 

Exit mobile version