Site icon ISCPress

राष्ट्रपति ने कर्तव्य नहीं निभाया, राजनैतिक दल नहीं सरकारी एजेंसियों से संघर्ष

राष्ट्रपति ने कर्तव्य नहीं निभाया, राजनैतिक दल नहीं सरकारी एजेंसियों से संघर्ष

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर देश की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सिर्फ एक राजनैतक दल से नहीं बल्कि उन सरकारी एजेंसियों से भी लड़ रहे हैं, जो लोगों को परेशान करने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं.

भाजपा के इस पूर्व नेता ने कहा कि मैं नहीं जानता कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद मेरा क्या हाल होने वाला है. हम सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सरकारी एजेंसियों के साथ लड़ रहे है. इसलिए लड़ाई ED से है, CBI से है, इनकम टैक्स से है, मैं नहीं जानता कि इस चुनाव के बाद मेरा क्या हश्र होगा?

राष्ट्रपि रामनाथ कोविंद के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल का दौर खामोशी का रहा. राष्ट्रपति के एक संवैधानिक दायित्व का उतना पालन नहीं हुआ जितनी उम्मीद थी. हम लोगों ने एक खामोश राष्ट्रपति देखा. पिछले पांच साल राष्ट्रपति भवन की खामोशी के रहे. राष्ट्रपति कम से कम देश के वर्तमान हालात पर प्रधानमंत्री को बुलाकर चर्चा तो कर ही सकते हैं.

सत्ताधारी दल की ओर से सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग पर बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि मैं चुनाव जीतता हूँ तो एजेंसियों के दुरूपयोग को तत्काल रोक दूंगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि मैं अगर राष्ट्रपति का चुनाव जीता तो शपथ लेते ही दूसरे दिन से यह जो सरकार की ओर से एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है,वह रोक दूंगा. मैं इनका दुरुपयोग नहीं होने दूंगा, किस अधिकार का प्रयोग करके रोकूंगा, लेकिन इस काम को रोकूंगा.

यशवंत सिन्हा ने छत्तीसगढ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं अभी छत्तीसगढ़ गया था, वहां एक बिजनेसमैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड डाली है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बता रहे थे कि जिस बिजनेसमैन पर इनकम टैक्स रेड हुई, उस पर इनकम टैक्स इस बात का दबाव डाल रहा था कि सरकार गिराओ.

यशवंत ने सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि इस दुरुपयोग को रोका जाएगा. मैं प्रधानमंत्री को बुलाऊँगा उनसे कहूंगा कि देश के ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी ठीक नहीं है, इन मुद्दों पर मुंह खोलिये.

Exit mobile version