BJP शासित असम में पुलिस ने की अंधाधुंध फ़ायरिंग, मृतक के शरीर पर कूदता रहा मीडियाकर्मी यह कोई नया मामला नहीं जब किसी राज्य में पुलिस ने ऐसी बर्बरता दिखाई हो, अभी हाल ही में किसानों के सिर फोड़ते हुए भी पुलिस दिखाई दी थी और उससे पहले भी कई जगहों पर पुलिस की ऐसी क्रूरता देखने को मिली है।
लेकिन कल जो हुआ उसने सबके दिलों को झिंझोड़ कर रख दिया है, अंधाधुंध फ़ायरिंग और फिर मरे हुए व्यक्ति के शरीर कूदना यह तालिबानी दृश्य हो सकता है हमारे भारत का नहीं।
लेकिन अफ़सोस ऐसा तालिबानी दृश्य BJP सरकार वाले राज्य में कल पूरे भारत ने देखा, जहां पुलिस दौड़ा दौड़ा कर गोली मार रही है, मरे हुए व्यक्ति पर लाठी बरसा रही है और एक पत्रकार पुलिस की मौजूदगी में उस मरे हुए शख़्स के सीने पर बार बार कूदता दिखाई दिया।
भूमि अधिग्रहण का कुछ मामला था जिसके बाद पुलिस और ग्रामीण वासियों के बीच कुछ तनाव बढ़ता है जिसके बाद हालात बिगड़ते चले जाते हैं और बात यहां तक बढ़ जाती है कि परिस्तिथियां तालिबानी रूप ले लेती हैं।
बताया जा रहा है कि असम के जिस दरांग ज़िले में ग्रामीणों पर पुलिस फ़ायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है वहां के SP सुशांता बिस्वा सरमा हैं, जो सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के सगे भाई हैं।
असम के उस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने तो यहां तक कह डाला यह भारत की पुलिस नहीं तालिबानी आतंकी लग रहे हैं साथ ही कुछ लोगों ने इसे मोदी सरकार के अच्छे दिन भी बताया, विपक्षी दलों समेत बहुत सारे ऐक्टिविस्ट, मीडिया से जुड़े कुछ लोगों और यूज़र्स ने असम में होने वाले इस मामले की आलोचना और निंदा की।
कुछ लोगों ने इसे पुलिस द्वारा नरसंहार बताते हुए यह भी कहा कि मोदी जी के नए भारत में मुसलमान होना सबसे बड़ा अपराध है।