ISCPress

तालिबान का क़सीदा पढ़ने वाले 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

तालिबान का क़सीदा पढ़ने वाले 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था उन्होंने सोशल मीडिया पर तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर कसीदे पढ़े थे.

स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पुलिस ने सोशल मीडिया पर तालिबान की तारीफ करने के संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही डीजीपी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि लोगों को दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट और लाइक करने में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.’

बता दें कि आरोपियों पर अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक छात्र भी शामिल है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, गिरफ्तारी शुक्रवार रात से शुरू की गई थी और उन पर UAPA, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सैदुल हक, मोजिदुल इस्लाम, फारुक हुसैन खान, सैयद अहमद, अरमान हुसैन, मुजीब उद्दीन, मुर्तुजा हुसैन खान, मौलाना फजुल करीम, जावेद मजूमदार, नदीम अख्तर, खांडकर नूर अलोम, मौलाना यासीन खान और मौलाना बसीरुद्दीन लस्कर के रूप में हुई है.

Exit mobile version