ISCPress

लखीमपुर कांड पर बोले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई

लखीमपुर कांड पर बोले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पगलेो कांड पर आज बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई है।

लखीमपुर में किसान आंदोलन के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कार से कुचलने और उसके बाद भड़कने वाली हिंसा पर बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की इच्छानुसार जांच समिति बनाने को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लखीमपुर कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जो भी समिति बनाना चाहता है उत्तर प्रदेश सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। इस हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जो भी समिति बनाना चाहता है उसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

याद रहे कि लखीमपुर कांड को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर रहा है। विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे एवं राज्य मंत्री को बचाने के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार अपने मंत्री टेनी के कारनामों पर व्हाइटवाश करना चाहती है।

बता दें कि लखीमपुर कांड में राज्य मंत्री के बेटे ने कथित रूप से 4 किसानों को कुचल कर मार डाला था। इस काण्ड में एक पत्रकार एवं 4 किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में भाजपा सरकार में मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 आरोपियों के खिलाफ 3 जनवरी को चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

इस कांड की सुनवाई 8 फरवरी को होनी थी लेकिन कहा जा रहा है कि कोरोना के कारण अदालतों का कामकाज प्रभावित चल रहा है। इसलिए जिला जज अदालत में इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस केस की सुनवाई 18 फरवरी को होगी।

Exit mobile version