ISCPress

पीएम मोदी आभार यात्रा के तहत आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे

पीएम मोदी आभार यात्रा के तहत आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दौरा प्रस्तावित है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। यहां वह मतदाताओं का आभार जताएंगे। 2014 के बाद से लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इस प्रकार में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की भी वे बराबरी कर चुके हैं। अपनी इस खास उपलब्धि को वे संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बांटते दिखाई देंगे।

पीएम मोदी के वाराणसी में करीब साढे़ 16 घंटे गुजारने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित कर सकते हैं। इसी कड़ी में भाजपा की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं।

अपने दौरे में पीएम मोदी कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी यहीं से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) की शुरुआत भी करेंगे। प्रधानमंत्री ना केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे। वाराणसी में राजातालाब के पास मेहंदीगंज मड़ई में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और अन्य तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। 18वीं लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी आभार यात्रा के तहत काशी के कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version