ISCPress

गृहमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद आज पीएम मोदी श्रीनगर पहुंचेंगे

गृहमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद आज पीएम मोदी श्रीनगर पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 2 दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। 2013 के बाद से यह उनकी जम्मू-कश्मीर की 25वीं यात्रा होगी। वहीं, 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद 7वीं यात्रा होगी। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में PM मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव मैसेज माना जा रहा है।

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सुधार परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे पीएम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और योग सत्र में भाग लेंगे।

पीएम 1500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुरुआत करेंगे। उनमें रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर, जलापूर्ति योजनाएं और उच्च शिक्षा में इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और 6 सरकारी डिग्री कॉलेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

वह 1800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में क्रियान्वित की जाएगी और 15 लाख लाभार्थियों को कवर करते हुए तीन लाख परिवारों तक परियोजना की पहुंच होगी। साथ ही सरकारी सेवा में नियुक्त दो हजार से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी पीएम सौंपेंगे।

21 जून को योग दिवस पर सुबह 6.30 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत SKICC के बैकयार्ड में डल झील के किनारे योग आसन करेंगे। इस दौरान करीब 7 हजार लोग उनके साथ योग करेंगे। कुछ लोगों को विभिन्न आसनों की ट्रेनिंग दी गई है। 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। 2024 के लिए योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ है।

पीएम ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब से कश्मीर में 4 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए श्रीनगर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर में रेड जोन घोषित किया गया। पुलिस के मुताबिक ड्रोन रूल्स, 2021 के नियम 24(2) के तहत श्रीनगर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के लिए टेम्परेरी रेड जोन घोषित किया गया है। इस जोन में ड्रोन उड़ाने पर केस दर्ज हो सकता है।

Exit mobile version