Site icon ISCPress

प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 अगस्त को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन करेंगे। करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 4 से 6 लेन का कॉरिडोर अलीपुर से महिपालपुर तक फैला है। यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होकर गुजरता है। इसके शुरू होते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोनीपत और नोएडा तक की कनेक्टिविटी तेज और सुगम हो जाएगी।

जाम और ईंधन खपत में कमी

UER-2 दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख हाइवे से सीधे जुड़ेगा। इससे यात्रा समय घटेगा, ट्रैफिक दबाव कम होगा और ईंधन की बचत होगी। सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ के यात्रियों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।

नोएडा, द्वारका, नजफगढ़ और बहादुरगढ़ जैसे इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी मांग बढ़ाएगी। रियल एस्टेट एक्सपर्ट के मुताबिक, अब नोएडा में अगले दो साल में आवासीय कीमतें 25-40% तक चढ़ सकती हैं। बहादुरगढ़ और रोहतक में वेयरहाउस, लॉजिस्टिक हब और रिटेल स्पेस की मांग बढ़ने से 18 महीनों में जमीन के दाम 20-30% तक ऊपर जा सकते हैं।

द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम के कॉर्पोरेट हब की नजदीकी इन लोकेशंस को मिड से हाई-एंड फैमिलीज के लिए और आकर्षक बनाती है। डेवलपर्स ने भी मिड से हाई-एंड प्रोजेक्ट्स की तैयारी तेज कर दी है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली सेक्शन का विकास लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह सेक्शन यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद सबसे ज्यादा फायदा गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को होने वाला है। एनएच-48 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को ये एक्सप्रेसवे बहुत हद तक समाप्त कर देगा।

इस एक्सप्रेसवे के जरिए गुरुग्राम से निकलने के 10 मिनट बाद एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम के बीच की दूरी इस एक्सप्रेसवे के जरिए महज 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के शुरू होने से सोनीपत और पानीपत हाईवे तक पहुंचने में 1 घंटे से भी कम का वक्त लगेगा।

Exit mobile version