ISCPress

उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी, बताएगें कृषि कानूनों की खूबियां

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अवध (Awadh) के किसानों से संवाद करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों की खूबियां बताएंगे.

पीएम मोदी 25 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे. बीजेपी पूरे प्रदेश में ढाई हजार से अधिक जगहों पर किसानों से संपर्क का अभियान चलाएगी जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसानों को जोड़ने के लिए ये सबसे बड़ा प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमे सिर्फ अवध से 377 चौपाल और और पुरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम होंगे. ताकि कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
साथ ही 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी ने खास तैयारी की है

किसान संवाद के अगले दिन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नए कृषि कानूनों के समर्थन में अपना अभियान चलाएगी. उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की चिट्ठी को दिखाकर किसान हित में किए कार्यों को गिनाएंगे. इसके साथ ही मलिन बस्तियों में केंद्र की योजनाओं को बताएंगे.

Exit mobile version