Site icon ISCPress

‘डिजिटल अरेस्ट’ पर पीएम मोदी ने देशवासियों को चेताया

‘डिजिटल अरेस्ट’ पर पीएम मोदी ने देशवासियों को चेताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। सबसे पहले तो उन्होंने बिरसा मुंडा, सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की आने वाली जयंती पर महान आत्माओं को नमन किया। इसके बाद उन्होंने भारत में गेमिंग स्पेस के तेजी से विस्तार, मेड इन इंडिया और एनिमेशन को लेकर कई बातें बताईं। पीएम मोदी ने खतरनाक रूप ले रहे डिजिटल अरेस्ट पर भी प्रकाश डाला और लोगों को इससे बचने के प्रयास भी बताए।

बता दें कि यह पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 115वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में विस्तार से बताया कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ धोखाधड़ी कैसे की जाती है। उन्होंने कहा, “इसमें पहला कदम आपका निजी जानकारी जुटाना है। दूसरा कदम भय का वातावरण बनाना है और तीसरा है वक्त का दबाव। लोग इतने डर जाते हैं कि सोचने-समझने की शक्ति खो बैठते हैं। इस तरह की धोखाधड़ी के शिकार सभी उम्र और समाज के सभी वर्गों से हैं। कई लोग अपनी मेहनत की लाखों रुपये की रकम गंवा चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से आग्रह किया कि अगर किसी को इस तरह का कॉल आता है तो वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों में डिजिटल सुरक्षा के तीन कदम होते हैं- रुकें, सोचें और कार्रवाई करें। अगर संभव हो, स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग करें। कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर इस तरह की धमकी नहीं देती और न ही पैसों की मांग करती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा स्क्रीन तक, गेमिंग कंसोल से लेकर वर्चुअल रिएलटी तक, एनमिशेन हर जगह मौजूद है। Animation की दुनिया में भारत नई क्रांति करने की राह पर है। भारत के गेमिंग स्पेस का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। इंडियन गेम्स भी इन दिनों दुनिया भर में पॉपुलर हो रहे हैं।

Exit mobile version