ISCPress

नौसैनिकों की रिहाई के लिए पीएम मोदी ने कतर का आभार व्यक्त किया

नौसैनिकों की रिहाई के लिए पीएम मोदी ने कतर का आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर विजिट के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी बुधवार को कतर पहुंचे थे। यहां उनका सेरेमोनियल वेलकम हुआ। इसके बाद उन्होंने कतर के अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात की।

यूएई के दो दिनों के दौरे के बाद पीएम मोदी बुधवार की रात ही कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे। दोहा एयरपोर्ट पहुंचने पर कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी का कतर में शानदार स्वागत किया गया था।

पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से दोहा में मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम मोदी को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान बिन जस्सीम अल थानी से भी मुलाकात की है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमीर को 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के लिए शुक्रिया कहा। उन्हें भारत आने का भी न्योता दिया।

दोनों नेताओं ने स्पेस, टेक्नोलॉजी में सहाभागिता बढ़ाने पर चर्चा की। गुरुवार को अल थानी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए लंच का भी आयोजन किया। भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और कतर के बीच व्यापार बढ़कर 20 अरब डॉलर यानी 1.66 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।

प्रधानमंत्री की यह कतर की दूसरी यात्रा है। इसके पहले वो 2016 में दोहा पहुंचे थे। दोनों देशों के बीच इस वक्त करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार होता है। कतर में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं और वो यहां के विकास में अहम रोल अदा कर रहे हैं।

बता दें कि, कतर ने 12 फरवरी को भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को जेल से रिहा कर दिया था। इनमें से 7 उसी दिन भारत आ भी गये थे। इन्हें जासूसी के आरोप में मौत की सजा दी गई थी। भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने 12 फरवरी को ही एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि कतर में भारत के इन पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद भी नजर रख रहे थे।

Exit mobile version