ISCPress

किसान आंदोलन को एक धर्म या समुदाय से न जोड़ें पीएम मोदी: बादल

एएनआई: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वो किसानों के आंदोलन को किसी एक धर्म या समुदाय से न जोड़ें साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से केरल तक के किसान तीन नए  कृषि कानूनों (Farm Laws) के ख़िलाफ़ एक मंच पर एक साथ आंदोलन कर रहे हैं।

बता दें आगामी नगरपालिका चुनाव के संबंध में वार्ड स्तरीय बैठक को संबोधित करने के बाद बादल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी किसान आंदोलन को किसी एक समुदाय के साथ जोड़ने के बजाय किसानों को न्याय देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।

बादल ने कहा “हम सभी को यह मालूम होना चाहिए कि पुरे देश के किसान बड़े पैमाने पर अन्न दाता के कल्याण और उसके हक़ के लिए लड़ रहा है इसलिए किसी को ये हक़ नहीं है कि वो इस आंदोलन को एक धर्म या समुदाय तक सीमित करने की कोशिश करे।

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि भारत के निर्माण में सिखों के योगदान पर भारत को बहुत गर्व है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा : इस देश को हर सिख पर गर्व है। उन्होंने इस देश के लिए क्या नहीं किया हम उन्हें जो भी सम्मान देंगे, वह हमेशा कम रहेगा। मुझे अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल पंजाब में बिताने का सौभाग्य मिला है। लेकिन कुछ लोगों उनके बातें की उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। जो देश को देश को कभी फायदा नहीं पहुंचाएगी।

Exit mobile version