ISCPress

पीएम मोदी को काशी में तो झूठ नहीं बोलना चाहिए था: अखिलेश

पीएम मोदी को काशी में तो झूठ नहीं बोलना चाहिए था: अखिलेश

पीएम मोदी ने आज काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. जिसके बाद सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया हुए कहा कि भाजपा को भगवान के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए. हमारे सामने झूठ बोलें तो कोई बात नहीं, लेकिन काशी में तो झूठ नहीं बोलना चाहिए.

आज पूर्व मुख्यमंत्री इटावा पहुंचे थे जहाँ पर उन्होंने भाजपा के विकास कार्य को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जिन कार्यों का उद्घाटन किया है, उस बारे में सभी को मालूम है कि वो सारे कार्य किसके थे. इटावा में जेल समाजवादियों ने बनवाई, इसका उद्घाटन भाजपा ने किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले पांच साल से भाजपा की विकास की गति धीमी होने से इटावा में स्टेडियम, एकोटिक सेंटर बर्बाद हो गए हैं. यहां के क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल हो सकते थे, लेकिन भाजपा ने इटावा के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि किसान को खाद, बिजली की जरूरत है, लेकिन यूरिया, डीएपी के लिए लोगों को सिर्फ सरकार की ओऱ से लंबी लाइनें दी गई हैं.

राशन डबल मिलने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कहा कि गरीब को राशन मिले अच्छी बात है लेकिन खाने में न्यूट्रीशन भी तो मिलना चाहिए.

बता दें कि अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम के लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने एक को स्टूल पर बैठा दिया. एक को पैदल कर दिया. येभाजपा की अंदरूनी लड़ाई है, बहुत सारे लोगों की भाषा बदल रही है.

Exit mobile version